85KMPL माइलेज और तगड़े इजन के साथ लांच होने को तैयार Yamaha RX100 बाइक, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Yamaha RX100: बाप दादा की पुरानी याद ताज़ा करने एक बार फिर यामाहा अपनी लोकप्रिय बाइक RX100 को भारतीय बाज़ार में लांच करने की तैयारी कर रही है। बेहतरीन लुक व् डिजाईन के साथ इस बाइक में कई सारे मेजर अपग्रेड किये गये है। आपको बता दे अब इसमें 100cc पावरफुल इंजन के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले तगड़े फीचर्स दिए जायेंगे जो इसे आज के समय में अपने सेगमेंट के अंतर्गत अन्य सभी बाइक्स से बेस्ट बनाएगा। इस बाइक से सम्बंधित सारी जानकारी हमने निचे विस्तार से साझा की है।

प्रीमियम डिजाईन के मिलेंगे ये अपग्रेड

जैसा की आप सब जानते होंगे पुरानी RX100 अपने दमदार परफॉरमेंस, लुक और रुतबे के वजह से भारत में जानी जाती है। इस बार भी कम्पनी इसकी मार्केट में उच्च स्थान बनाने के लिए इसमें गोल आकार स्टाइलिश LED लाइट्स सेटअप, 10 लीटर का बड़ा मस्कुलर फ्यूल टैंक और बेहतरीन सीट दी जाएगी। आपको बता दे इसके बॉडी में कम्पनी ने ज्यादातर मेटल और हार्ड प्लास्टिक का ही इस्तेमाल किया है।

फीचर्स है शानदार

1 लाख से कम के बजट में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने के लिए यह कई सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है। इसमें सेल्फ अथवा किक स्टार्ट आप्शन, मोबाइल एप कनेक्टिविटी तथा चार्जिंग पोर्ट, सेमी डिजिटल मीटर और पार्किंग लाइट्स देखने को मिल जायेगा। साथ ही यह 160mm ग्राउंड क्लीयरेंस अथवा अन्य और भी कई फीचर्स के साथ जिसके बारे में धीरे-धीरे जानकारी सामने आ रही है।

मिलेगा तगड़ा परफॉरमेंस

आपको बता दे इसमें 98cc BS6 II का पावरफुल इंजन दिया जायेगा जिसके द्वारा आप आरामदायक राइडिंग एक्स्पीरिएंस और दमदार परफॉरमेंस निकाल सकते है। जानकारी के बताया जा रहा है की इस बजट फ्रेंडली बीस्ट बाइक से आप अच्छे अथवा ख़राब सभी प्रकार के रास्तो पर 85KMPL का माइलेज निकाल सकते है।

कब होगा लांच और कीमत

आप सब के दिमाग में इस शानदार बाइक के लांच डेट अथवा कीमत के बारे में बात चल रही होगी। आपको बता दे यामाहा के द्वारा अभी तक इसके लौन्चिंग के बारे कोई ऑफिसियल सुचना नहीं दी गयी है। वहीँ जानकारों की माने तो कम्पनी इसे 2025 के शुरुवाती दिनों में भारत लांच करेगी। बात करे इसके कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 92 हज़ार रूपए रखी जा सकती है।

Leave a Comment