Maruti Jimny: भारत के युवा आज कल एक फोर व्हील ड्राइव वाली गाड़िया ही खरीदना चाहते है लेकिन कम बजट में ये सारे ऑफरोडिंग वाले फीचर्स मिलना काफी मुश्किल है।
इसी कठिनाई का हल निकालकर मारुती ने हालही में अपना एक बेहतरीन ऑफरोडर कार भारत में लांच किया है जो की Maruti Jimny है। इस कार पावरफुल इंजन व् फोर व्हील ड्राइव वाले कार में इलेक्ट्रिक स्टेअरिंग और बेहतरीन सेफ्टी मिल जाती है। आइये देखे इसके कीमत व् फीचर्स के बारे में।
Maruti Jimny का इंटीरियर और फीचर्स
इस लाजवाब कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आल ब्लैक कलर का शानदार इंटीरियर मिलता है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो यह कार कई सारे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स मिलते है।
परफॉरमेंस है शानदार
इस कार में कम्पनी द्वारा 1462cc का K15B पट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे 103bhp का पॉवर तथा 134.2NM का टार्क प्रोड्यूस करा सकते है। मिली जानकारी के अनुसार इस ज़बरदस्त कार से आप 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही इसे 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से भगा सकते है। इसमें 4 स्पीड आटोमेटिक गियर बॉक्स और 40 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलता है।
आता है 6 एयरबैग्स के साथ
मारुती के इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स की सुविधा दी जाती है। साथ ही इसमें ABS, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट वार्निंग, रियर कैमरा और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। आपको बता दे फ़िलहाल इसके सेफ्टी की जांच नहीं की गयी है।
देखे कीमत
अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे मारुती ने इस शानदार कार को बीते साल भारत में लांच किया था जिसकी ऑन रोड कीमत 12.74 लाख से शुरू होकर 14.95 लाख रखी गयी है। इससे बारे में और जानने के लिए आप मारुती के शोरूम में जा सकते है।
यह भी पढ़ें: 85KMPL माइलेज और तगड़े इजन के साथ लांच होने को तैयार Yamaha RX100 बाइक, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स