भारतीय बाजार में तहलका मचाने लॉन्च होने वाला है OnePlus 13 Smartphone 12GB रैम और 150MP के कैमरा के साथ, देखे फीचर्स

आज के समय में लोगो की पहली पसंद OnePlus बन गई है जो लॉन्च होते ही लोगो के दिलो पर राज करने लगाती है इसी चीज को देखते हुआ OnePlus कम्पनी ने अपना एक और स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने वाली है जिसका नाम OnePlus 13 है इसमें 12GB रैम के साथ 600mAh की बैटरी मिल जायेगा अगर इस फोन के बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढे।

OnePlus 13 Smartphone की बैटरी

OnePlus के इस स्मार्टफोन में 6000mAh का नॉन रिमूवेबल टाइप बैटरी दिया जाएगा जिसके साथ 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग मिल जायेगा।

OnePlus 13 Smartphone की बेहतर कैमरा

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का वाइड एंगल और दूसरा 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा रहेगा Exposure, Dual-View Video, Retouch, Movie Mode, XPan Mode, Focus Peaking,Video Nightscape, Video HDR, Focus Lock, Time-lapse, Google Lens जैसे और कई भी फीचर्स मिल जायेगा और फ्रंट में 50MP का पंच होल का सल्फी कैमरा मिलेगा।

OnePlus 13 Smartphone की डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच का कलर LTPO AMOLED टाइप काम डिस्प्ले दिया जायेगा जिसमे 120 Hz के रिफ्रेश रेट के आएगा अब बात करे प्रोसेसर की तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 चिपसेट के साथ Octa Core का दमदार प्रोसेसर भी मिजेगा और यह फोन 5G कनेक्टिविटी के सपोर्ट में आएगा।

OnePlus 13 Smartphone की कीमत

सबसे लास्ट में बात करने वाले है OnePlus के इस स्मार्टफोन के कीमत के बारे में अभी इस फोन को कम्पनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च नही किया है लेकिन कुछ लीक के मोताबिक इस फोन की शुरुवाती दाम ₹57,500 रूपए से  ₹72,500 रूपए के बीच में हो सकती है।

यह भी पढे: धमाल माचने आने वाला है Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ, जाने कीमत

Leave a Comment