Yamaha MT 15 V2: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में बाइकर्स की मनपसंद बाइक यामाहा की होती है। हालही में कम्पनी ने अपने MT15 का नया वर्शन भारत में पेश किया है जो की Yamaha MT 15 V2 है। इस अपग्रेडेड वर्शन में कम्पनी द्वारा शानदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स और डैशिंग लुक तथा डिजाईन दी जा रही है। अगर आप भी एक नए स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में है तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है। आइये जाने इसके कीमत और परफॉरमेंस के बारे में संछिप्त में।
Yamaha MT 15 V2 का डिजाईन
कम्पनी अपने इस नए बाइक में वहीँ पुराने MT 15 के अंदाज़ में रोबोटिक हेडलाइट तथा बड़ा मस्कुलर 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। साथ ही इसमें अलग-अलग कलर के साथ फ्रंट सस्पेंशन दिया जाता है। बात करे इसके लाइटिंग की तो इसमें कुल LED लाइट्स मिलते है।
Yamaha MT 15 V2 का परफॉरमेंस
इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक में 155cc का पॉवरफुल इंजन दिया जाता है जिससे आपको 18.1bhp पॉवर तथा 14.1NM का टार्क मिलेगा। इसमें स्लिपर तथा असिस्ट क्लच और 6 स्पीड मैन्युअली गियर मिलता है। इससे आप भारतीय रास्तो पर लगभग 130KMPH टॉप स्पीड और 48KMPL का माइलेज निकाल सकते है। इस बाइक से आप लम्बे रास्तो को बड़े आराम से पार कर सकते है।
Yamaha MT 15 V2 के फीचर्स
यामाहा के इस ज़बरदस्त फ़ोन में 2 ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लस्टर, पार्किंग लाइट्स, 12V,4.0Ah की दमदार बैटरी, सर्विस रिमाइंडर, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाते है। आपको बता दे कम्पनी इस बाइक के साथ चार फ्री सर्विस और दो साल की वारंटी प्रोवाइड करता है। साथ ही इसमें 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस, ड्यूल चैनल ABS और फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक मिलता है।
Yamaha MT 15 V2 का प्राइस
यह कुछ कुछ दिनों पूर्व ही भारत में लांच हुआ है। कम्पनी ने इसे कुल तीन विभिन्न स्टोरेज के साथ भारत में लांच किया है। भारत में इसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख से शुरू होकर 2.04 लाख तक जाती है। इससे सम्बंधित और इन्फो पाने के लिए यामाहा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
यह भी पढ़ें: 85KMPL माइलेज और तगड़े इजन के साथ लांच होने को तैयार Yamaha RX100 बाइक, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स