Vivo का पत्ता कट करने लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme 12X 5G स्मार्टफोन

आप सब को पता होगा की आज के समय में एक से एक जबरजस्त स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो रहा है इसी चीज को देखते हुये Realme कम्पनी ने हालही में अपना X सीरीज के अंतर्गत एक और नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसका नाम Realme 12X 5G है इस फोन में आपको 6.72 इंच के डिस्प्ले के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाता है अगर आप इस फोन को लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढे।

Realme 12X 5G के स्पेसिफिकेशन

आइये जाने इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में तो कम्पनी ने इसमें 6.72 इंच का कलर IPS डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है तथा इस फोन को जबरजस्त बनाने के लिए इसमें Mediatek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर दिया गया है अगर बात करे कलर की तो इस फोन को दो कलर के साथ पेश किया गया है जिसमे ट्वाईलाईट पर्पल, वुडलैंड ग्रीन कलर शामिल है ये फोन 5G कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आता है।

Realme 12X 5G कैमरा

इस फोन में बैक पैनल में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP का वाइड एंगल कैमरा और दूसरा 2MP ऑटोफोकस कैमरा के साथ आता है इसमें Photo, Video, Night, Street, Pro, Pano, Portrait, Time-Lapse, Slo-Mo जैसे और कई फीचर्स मिलते है तथा फ्रंट में 8MP का पंच होल कैमरा दिया गया है जिससे 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Realme 12X 5G बैटरी

Realme के इस फोन में आपको 5000mAh के नॉन रिमूवेबल टाइप का दमदार बैटरी बैकप दिया जाता है इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 45W का सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जिससे कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देता है।

Realme 12X 5G कीमत

Realme 12X 5G इस फोन के कीमत के बारे में बात किया जाये हो इसे कम्पनी ने तीन स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है जिसमे 4GB+128GB की कीमत ₹11,999 रूपए , 6GB+128GB की कीमत ₹12,682 रूपए और 8GB+128GB की कीमत ₹14,395 रूपए कम्पनी ने रखी है।

यह भी पढे: Xiaomi 13 Pro अमेजिंग कैमरा क्वालिटी के साथ तगड़ा प्रोसेसर, जाने फीचर्स

Leave a Comment