Bajaj Pulsar N160: आपको पता होगा की बजाज की पल्सर सीरीज की सभी बाइक्स को भारत के साथ-साथ दुनिया भर में काफी प्यार मिलता है। इसी ज़ज्बे के साथ कम्पनी ने भी अपना एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक ख़ास मिडरेंज के बजट में भारत में लांच किया है। जो की Bajaj Pulsar N160 है। इस बाइक में कम्पनी एक आयल कूल्ड इंजन देती है जो 15.68bhp पॉवर जेनेरेट करता है। अगर आप एक पॉवरफुल बाइक के शौक़ीन है तो यह बाइक ख़ास आपके लिए है। आइये देखे इसके सारे फीचर्स और कीमत।
Bajaj Pulsar N160 का लुक है अग्रेसिव
शानदार राइडिंग एक्स्पीरिएंस के लिए कम्पनी इसमें आरामदायक ड्यूल स्प्लिट सीट तथा स्पोर्टी साइड मिरर देती है। इस बाइक में रोबोटिक हेड के जैसा LED हेडलाइट देखने को मिलता जो इसे काफी अग्रेसिव लुक प्रदान करता है साथ ही इसमें LED टर्न इंडिकेटर और LED बैक लाइट दी जाती है। आपको इसमें 14 लीटर का बड़ा मस्कुलर टैंक दिया जाता है।
दमदार इंजन देती है तगड़ा परफॉरमेंस
KTM और Apache को धुल चटाने आयी बजाज की इस नई बाइक में हमे 164.82cc का पॉवरफुल इंजन दिया जाता है जिसकी सहायता से आप 15.68bhp पॉवर और 14.65NM का टार्क निकाल सकते है। आपको बता दे यह आयल कुलिंग सिस्टम और 5 गियर के साथ आता है। भारतीय रास्तो पर आप इससे अच्छे प्रदर्शन के साथ 51.6 KMPL का माइलेज भी निकाल सकते है।
एडवांस फीचर से भरपूर है यह बाइक
स्टाइलिश लुक वाले इस बाइक में कम्पनी द्वारा भर-भर के फीचर्स दिए गये है इसीलिए तो यह वैल्यू फॉर मनी बाइक है। इसमें हैजर्ड पार्किंग लाइट, सेमी डिजिटल मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, 12V की DC बैटरी जिसकी सहायता से आप एक क्लिक में सेल्फ स्टार्ट कर पाएंगे। यह सिंगल चैनल ABS और 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। साथ ही इसके फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है।
कीमत है लाजवाब
अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे कम्पनी ने इसे कुल चार अलग-अलग मॉडल्स और छह कलर्स के साथ भारत में पेश किया है। इसकी ऑन रोड दिल्ली की कीमत 1.50 से शुरू होकर 1.66 लाख रखी गयी है। इसके बारे में और जानकरी बजाज के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें: 155cc दमदार इंजन के साथ बाइकर्स को लुभाने आया Yamaha MT 15 V2 बाइक, बेहतरीन फीचर्स वाले इस बाइक की जाने कीमत