Mahindra Scorpio 2024: भारतीय बाज़ार में पिछले दो दशक से राज करने वाली प्रसिद्ध चार पहिया महिंद्रा की क्लासिक स्कार्पियो है। कम्पनी ने इस गाडी में समय-समय जरुरी अपग्रेड करते रहे जिसके वजह से 2002 में पहली बार लांच हुई इस गाडी अब तक इतना पसंद किया जा रहा है। इस शानदार फोर व्हीलर में 2184cc के पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन अनुभव मिलता है। बाकी इस दमदार गाडी के फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी निचे विस्तार से साझा की गयी है।
Mahindra Scorpio 2024 का इंटीरियर
इस शानदार SUV में प्रीमियम ब्लैक और वाइट कलर का ड्यूल टोन इंटीरियर दिया जाता है। इसमें लेदर व्रैप स्टेअरिंग, नार्मल ग्लोव बॉक्स, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर जैसे फीचर दिए जाते है। साथ ही यह आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल के साथ आता है।
मिलेगा तगड़ा परफॉरमेंस
महिंद्रा के इस कार में 2184cc का mHAWK 4 सिलिंडर इंजन दिया जाता है जो 130bhp पॉवर तथा 300NM का टार्क गेनेरेट करते है। आपको बता दी इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर तथा 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। कम्पनी द्वारा क्लेम किया जा रहा है की इससे आप 14 KMPL का माइलेज निकाल सकते है। साथ ही इसकी हाई स्पीड 165KMPH है।
सेफ्टी फीचर्स अथवा अन्य फीचर्स
इसमें सेट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी थेफ़्ट अलार्म, एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम के साथ 2 एयरबैग्स मिलते है। बात की जाये इसके फीचर्स की तो यह कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, 460 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम और रियर व्यू कैमरा के साथ आता है।
देखे कीमत
वैसे तो इस 7 सीटर SUV की कीमत तो अन्य SUV के मुकाबले काफी कम है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह कुल चार अलग-अलग मॉडल्स के साथ आता है। जिसकी ऑन रोड कीमत 15.80 लाख से शुरू होकर 20.28 लाख है। इसके बारे में और जानने के लिए महिंद्रा के डीलर से संपर्क कर सकते है।