एडवांस फीचर्स के साथ आयी 2024 मॉडल New Mahindra Bolero, 1993cc इंजन के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज, देखे डिटेल्स

New Mahindra Bolero: आप सब को पता होगा की भारतीय रास्तो पर सबसे ज्यादा चले वाली चार पहिया Mahindra Bolero है। फ़िलहाल कम्पनी बोलेरो का अपग्रेडेड वर्शन भारत में लांच करने जा रही है जिसके इंजन, फीचर्स और डिजाईन की जानकारी सामने आ गयी है। अगर आप भी बोलेरो लवर है तो यह खबर आपके काम की है। इसमें 1993cc का पावरफुल इंजन मिलेगा जो शानदार माइलेज प्रदान करेगा। आइये जाने इसके बारे में संछिप्त से।

New Mahindra Bolero परफॉरमेंस और कीमत

आपको बता दे फ़िलहाल जानकारों का कहना है की इसे कम्पनी 10 से 11 लाख के शुरुवाती प्राइस के साथ भारतीय बाज़ार में लांच करेगी। इसमें 1993cc का दमदार डीजल इंजन दिया दिया जायेगा जो लगभग 125bhp पॉवर तथा 220NM का टार्क जेनेरेट करेगी। साथ ही इससे भारतीय रास्तो पर आप 22KMPL का माइलेज निकाल सकते है। यह 56 के लीटर फ्यूल टैंक और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।

मिलेंगे तगड़े फीचर्स

महिंद्रा के इस ज़बरदस्त कार में कम्पनी इन्फोटेंमेन्ट के लिए 10 इंच का बड़ा टच स्क्रीन दिया जायेगा। यह एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग पॉइंट, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, पनारोमिक सनरूफ तथा रिक्वेस्ट सेंसर मिलेंगे जिसकी सहयता से आप चाभी को जेब में रखकर डोर अनलॉक कर सकेंगे। वहीँ आपको बता दे इसके 4*4 वेरिएंट की आने की भी सम्भावनाये है।

सस्पेंशन और सेफ्टी फीचर्स

इस दमदार SUV में FS Coil Spring सस्पेंशन दिया जायेगा। साथ ही इसके फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक स्टारिंग, 370 लीटर बूट कैपेसिटी टैंक और 180MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा। बात की जाये इसके सेफ्टी की तो इसमें 6 एयरबैग्स मिलेंगे जिसमे 4 फ्रंट रो में तथा 2 सेकंड रो में इनस्टॉल होंगे। साथ ही इसमें एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम ABS, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और रियर व्यू कैमरा मिल जायेगा।

देखे कब होगा लांच

आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी द्वारा इसके लांच से सम्बंधित अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना की महिंद्रा इसे 2025 के शुरुवाती महीनो में भारतीय बाज़ार के अंतर्गत लांच कर सकती है।

यह भी पढ़ें: कम कीमत में शानदार ऑफरोडिंग के लिए लांच 2024 मॉडल Maruti Jimny, 18KMPL माइलेज के साथ मिलेगा तगड़ा परफॉरमेंस

Leave a Comment