Bajaj Pulsar NS160: बजाज एक भारतीय टू व्हीलर निर्माता कम्पनी है, इसके पल्सर सीरीज को भारतीय बाज़ार में काफी पसंद किया जाता है। कुछ महीनो पहले बजाज ने अपने पल्सर NS सीरीज के अंतर्गत अपना नया स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में उतारा है जो की Bajaj Pulsar NS160 है। इस बाइक के लांच होने के बाद से कम्पनी ने इसके रिकॉर्ड तोड़ यूनिट सेल किये है। इसमें प्रीमियम डिजाईन के साथ दमदार इंजन अथवा लल्लनटॉप फीचर्स दिए जाते है। इस बाइक से सम्बंधित सारी जानकारी हमने निचे विस्तार से साझा की है।
Bajaj Pulsar NS160 का आकर्षक डिजाईन
आज कल ज्यादातर लोग स्पोर्ट्स बाइक में अग्ग्रेसिव लुक खोजते है, जिसका खास धयान रखते हुए बजाज ने Bajaj Pulsar NS160 को काफी अग्रेसिव लुक दिया जाता है। इसमें प्रीमियम LED हेडलाइट के साथ 12 लीटर कैपेसिटी वाला बड़ा मस्कुलर टैंक तथा अच्छे प्रदर्शन के लिए 176mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है। आपको बता दे इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है।
परफॉरमेंस में है बेस्ट
इस बाइक के खरीददारों को बढ़िया राइडिंग एक्स्पीरिएंस प्रोवाइड करने के लिए कम्पनी इसमें 160.3cc का पावरफुल BS6 II इंजन देती है। आपको बता दे यह आयल कुलिंग सिस्टम के साथ आता है। ARAI के रिपोर्ट के अनुसार इससे आप भारतीय रास्तो पर बड़े आराम से 52.2KMPL का माइलेज निकाल सकते है। साथ आप इसे 120KMPH के टॉप स्पीड से भगा भी सकते है।
मिलते है लेटेस्ट फीचर्स
अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो इसके फीचर्स को जरुर देखे। यह ज़बरदस्त बाइक कुछ चुनिन्दा प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है जिसमे पार्किंग लाइट्स, सेमी डिजिटल मीटर, सर्विस रिमाइंडर और डिस्टेंस टू एम्प्टी शामिल है। बात की जाये स्टार्टिंग की तो कम्पनी इसमें 12V, 8Ah VRLA की DC बैटरी देती है जिससे आप वन टच सेल्फ स्टार्ट कर सकते है। साथ ही इसमें किक का आप्शन भी मिल जाता है।
कीमत?
वैसे तो बजाज के पल्सर सीरीज के बाइक्स वैल्यू फॉर मनी होते है लेकिन इस बाइक की कीमत लगभग 1.5 लाख के आस-पास रखी गयी है। कम्पनी ने इसे तीन विभिन्न वेरिएन्ट्स के साथ भारत में पेश किया है जिसकी ऑन रोड कीमत 1.54 लाख से शुरू होकर 1.77 लाख तक जाती है।
यह भी पढ़ें: 85KMPL माइलेज और तगड़े इजन के साथ लांच होने को तैयार Yamaha RX100 बाइक, कम कीमत में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स