भारत में हीरो बाइक्स को पिछले कई दशक से काफी पसंद किये जाते है। कम्पनी लगातार लेटेस्ट फीचर्स टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश लुक के साथ अपने नए-नए बाइक्स मार्केट में उतारती है। फ़िलहाल हीरो ने Hero Xtreme 125R को भारत में लांच किया है। जिसके लुक और फीचर्स के ग्राहक दीवाने हो गये है। इसमें 125cc दमदार इंजन के साथ हाइड्रोलिक शोकर और IBS ब्रकिंग सिस्टम दी जाती है। निचे हमने इस बाइक से सम्बंधित सारी जानकारी विस्तार से साझा की है।
Hero Xtreme 125R का लुक और डिजाईन
हीरो ने ख़ास आज के युवाओ के लिए इसमें अग्रेसिव लुक प्रदान किया है। जो युवाओ को अपने ओर आकर्षित करे। आपको बता दे इसमें पप्रीमियम स्पोर्टी हेडलाइट के साथ 10 लीटर का मस्कुलर टैंक, पतली स्पोर्टी टर्न इंडिकेटर और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसके फ्रंट टायर में डिस्क तथा रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है।
Hero Xtreme 125R के फीचर्स है कमाल
हीरो ने 125cc सेगमेंट में अपना दबदबा बनाने के लिए Xtreme 125R में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए है जो अभी इस सेगमेंट के अंतर्गत किसी अन्य बाइक में नहीं है। इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल. पार्किंग लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, स्टैंड अलार्म, MF12V, 4Ah की दमदार बैटरी तथा USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे यह ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है।
Hero Xtreme 125R का परफॉरमेंस
इस बाइक द्वारा दमदार परफॉरमेंस पाने के लिए हीरो इसमें 124.7cc सिंगल सिलिंडर इंजन देती है जिसके द्वारा आपको 11.4bhp पॉवर और 10.5NM का टार्क मिलेगा। इससे आपको हर प्रकार के रास्तो पर 66KM/L का माइलेज मिलेगा तथा एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड 96KMPH है। इसमें 5 स्पीड गियर और एयर कुलिंग टेक्नोलॉजी मिलता है।
Hero Xtreme 125R का प्राइस
यह बाइक साल 2023 में भारतीय बाज़ार में दो विभिन्न मॉडल्स के साथ लांच हुआ है। इसकी ओं रोड दिल्ली में कीमत 1.14 लाख से शुरू होकर 1.20 लाख तक जाती है। इसके बारे और डिटेल में जानने के लिए आप हीरो के वेबसाइट अथवा डीलरशिप से संपर्क कर सकते है।